संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र में 11 सितंबर को मजेंटा लाइन जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन और ग्रे लाइन द्वारका से नजफगढ़ पर मेट्रो सेवाएं बहाल हो गई। साथ ही सभी संचालित मेट्रो लाइनों पर परिचालन के समय में दो-दो घंटे की बढ़ोतरी कर दी गई है।

डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्टो रेल निगम ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों द्वारा हमारे सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों का उचित तरीके से पालन करने के साथ ही हमनें मजेंटा और ग्रे लाइन पर संचालन आज सफलतापूर्वक शुरू कर दिया। एहतियात बरतें और सुरक्षित यात्रा करें।”

डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज तक जिन लाइनों पर सेवा शुरू की गई हैं, उन सभी पर संचालन समय में दो घंटे की बढ़ोतरी की गई है। नया समय सुबह सात बजे से दोपहर बाद एक बजे और शाम को चार बजे से रात 10 बजे तक होगा। वहीं शनिवार से सभी लाइनों का समय सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक पहले की तरह हो जाएगा। नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-21 जाने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर तीसरे चरण में 12 सितंबर को सेवा बहाल होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here