संवाददाता

प्रखर प्रहरी

पटनाः बिहार अगले कुछ दिनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इससे ठीक पहले आरजेडी यानी राष्ट्रीय जनता दल को तगड़ा झटका लगा है। पार्टी के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से रिश्ता तोड़ लिया है। दिल्ली के एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज करा रहे रघुवंश सिंह ने अस्पताल से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को इस्तीफा भेज दिया है।

74 वर्षीय रघुवंश सिंह लालू के बेहद करीबी माने जाते हैं औक पिछले 32 साल से पार्टी से जुड़े हुए थे। लालू यादव इस समय चारा घोटाला में जेल हैं और उनकी अनुपस्थिति में पार्टी की कमान तेजस्वी यादव के हाथ में है। रघुवंश तेजस्वी के कुछ फैसलों और रामा सिंह को पार्टी शामिल किए जाने की कोशिश से नाराज थे।

रघुवंश ने लालू को भेजे पत्र में लिखा, ‘‘जन नायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 साल तक आपके पीठ पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब नहीं। पार्टी, नेता, कार्यकर्ता और आमजन का बड़ा स्नेह मिला, मुझे क्षमा करें।’’

बताया जा रहा है कि तेजस्वी राघोपुर सीट से अपनी जीत पक्की करने के लिए वैशाली के बाहुबली नेता रामा सिंह को राजद में शामिल कराना चाहते है। रामा सिंह मीडिया के सामने इसकी पुष्टि कर चुके हैं। इसी से नाराज होकर रघुवंश प्रसाद ने 23 जून को पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन लालू ने इसे मंजूर नहीं किया था। लालू ने रघुवंश को मनाने के लिए तेजस्वी को दिल्ली भेजा था, लेकिन वे नहीं माने। आपको बता दें कि रघुवंश और रामा वैशाली जिले से आते हैं। दोनों के बीच राजनीतिक टकराव रहा है। लोकसभा चुनाव में रघुवंश को रामा सिंह के हाथों हार का सामना भी करना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here