संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः देश में कोरोना वायरस प्रतिदिन नये रिकाॅर्ड स्थापित कर रही है। इस बीच इसकी रोकथाम के लिए लगातार कोशिशें भी की जा रही हैं। इन प्रयासों में इस संक्रमण की जांच कर नये मरीजों का पता लगाना भी शामिल है। देश में लगातार दो दिनों तक 11 लाख से अधिक सैंपलों की जांच की गई है।
आईसीएमआर यानी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ोर से 10 सितंबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1129756 सैंपलों की कोरोना की जांच की गई है। इसके बाद देश में अब तक 52934433 सैंपलों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है। बात सर्वाधिक सैंपलों की जांच कर करें, तो इससे पहले आठ सितंबर को 1154549 सैंपलों का टेस्ट हुआ था।
देश में 02 और 03 सितंबर को लगातार दो दिन 11-11 लाख से अधिक सैंपलों की जांच की गई थी। आईसीएमआर के अनुसार 03 सितंबर को 1169765 तथा दो सितंबर को रिकॉर्ड 1172179 सैंपलों की जांच की गई थी।