संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः काग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि इस महीने के अंत तक देश कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 65 लाख हो सकती है। उन्होंने पांच सितंबर को ट्वीट कर कहा कि मैंने भविष्यवाणी की थी कि 30 सितंबर तक देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 55 लाख तक पहुंच जाएगी, मैं गलत था। भारत 20 सितंबर तक उस संख्या तक पहुंच जाएगा और सितंबर के अंत तक यह संख्या 65 लाख को छू सकती है।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “ विश्व का एकमात्र देश जो लॉकडाउन रणनीति का लाभ नहीं उठा रहा है, वह भारत प्रतीत होता है। पीएम मोदी ने वादा किया था कि हम 21 दिनों में कोरोनो वायरस को हरा देंगे। यह बताना चाहिए कि जब अन्य देश सफल हुए हैं तो भारत क्यों असफल रहा।”

आपको बता दूं कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से पांच सितंबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 86,432 नये मामले दर्ज किए गए तथा संक्रमितों की संख्या 40,23,179 हो गई। देश में पिछले तीन दिन से लगातार संक्रमितों की संख्या 83 हजार से अधिक रही है। देश मेैं बुधवार को संक्रमण के 83,883 और गुरुवार को 83,341 मामले दर्ज किए।

P. Chidambaram
@PChidambaram_IN
मैंने भविष्यवाणी की थी कि 30 सितंबर तक संक्रमितों की संख्या 55 लाख तक पहुंच जाएगी, मैं गलत हूं। भारत 20 सितंबर तक उस संख्या तक पहुंच जाएगा।

सितंबर के अंत तक यह संख्या 65 लाख को छू सकती है।
11:56 AM · Sep 5, 2020·Twitter for iPhone

P. Chidambaram
@PChidambaram_IN
विश्व का एकमात्र देश जो लॉकडाउन रणनीति का लाभ नहीं उठा रहा है वह भारत प्रतीत होता है।

पीएम मोदी ने वादा किया था कि हम 21 दिनों में कोरोनोवायरस को हरा देंगे, यह बताना चाहिए कि जब अन्य देश सफल हुए हैं तो भारत क्यों असफल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here