file Picture

विदेश डेस्क

प्रखर प्रहरी

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत रत्न प्रणव मुखर्जी को महान नेता बताया है। उन्होंने राष्ट्रपति प्रणव दा निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक महान नेता थे।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन की खबर सुन कर बहुत दुखी हूं। मैं मुखर्जी के परिवार और भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने एक महान नेता खोया हैं।”

इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना तथा राष्ट्रपति अब्दुल हनीद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव दा के निधन पर संवेदना व्यक्त की थी।

आपको बता दें कि प्रणव दा का 31 अगस्त को सेना के आरआर अस्पताल में निधन हो गय था और एक सितंबर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here