दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः यदि आप एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, तो आपका ये इंतजार अब खत्म होने वाला है। एसएससी ने कई भर्ती परीक्षाओं के नतीजों की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसमें कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 3 (सीजीएल टियर  3), मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस ), जूनियर इंजीनियर (जेई ) जैसी कई परीक्षाएं शामिल हैं।

एसएससी ने एक सितंबर को इस बारे में जानकारी दी।  एसएससी के अनुसार 2018 से 2020 तक हुई एसएससी की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा निम्नलिखित तिथियों को की जाएगी।

किस तिथि को  आएगा कौन सा रिजल्ट ?
एसएससी जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटी सर्वेईंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2018 (पेपर- 2) का रिजल्ट – 21 सितंबर 2020 को ,एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) परीक्षा  2019 (पेपर- 2) का नतीजा  – 31 अक्टूबर 2020 को , एसएससी सीजीएल (टियर- 3) 2018 का रिजल्ट – 04 अक्टूबर 2020

हालांकि एसएससी ने यह भी ताया है कि ये सभी संभावित तारीखें हैं। प्रशासनिक या अन्य कारणों से इसमें बदलाव संभव है। जो अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वे समय-समय पर आयोग की वेबसाइट एसएससीडॉटइन पर विजिट करते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here