दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 लाख के करीब पहुंच गई है। हालांकि थोड़ी सी राहत की बात यह है कि 31 अगस्त की तुलना में आज इस संक्रमण के मामले में भारी गिरावट दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 69,921 नये मामले दर्ज किए गए हैं तथा 819 मरीजों की इसके कारण मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से एक सितंबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 69921 मामले दर्ज किए गए हैं, जो सोमवार की 78,512 से 8891 मामले कम है। देश में इस महामारी से अब तक 36,91,167 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 65288 लोगों की मौत हुई है। देश में इस समय कोरोना के 7,85,996 सक्रिय मामले हैं, जबकि 28,39,883 लोग अब तक इस जानलेवा विषाणु के मात दे चुके हैं। देश में इस समय कोरोना के 21,29 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं, जबकि रिकवरी रेट 76.94 फीसदी है। वहीं कोविड-19 मृत्यु दर 1.77 प्रतिशत है।