दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

कोविंद ने ट्विटर पर अपने संदेश में कहा, “पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के स्वर्गवास के बारे में सुनकर हृदय को आघात पहुंचा। उनका देहावसान एक युग की समाप्ति है। श्री प्रणव मुखर्जी के परिवार, मित्र-जनों और सभी देशवासियों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदना व्यक्त करता हूँ। असाधारण विवेक के धनी, भारत रत्न श्री मुखर्जी के व्यक्तित्व में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम था। पांच दशक के अपने शानदार सार्वजनिक जीवन में, अनेक उच्च पदों पर आसीन रहते हुए भी वे सदैव जमीन से जुड़े रहे। अपने सौम्य और मिलनसार स्वभाव के कारण राजनीतिक क्षेत्र में वे सर्वप्रिय थे।”

राष्ट्रपति ने कहा, “भारत के प्रथम नागरिक के रूप में उन्होंने लोगों के साथ जुड़ने और राष्ट्रपति भवन से लोगों की निकटता बढ़ाने के सजग प्रयास किए। उन्होंने राष्ट्रपति भवन के द्वार जनता के लिए खोल दिए। राष्ट्रपति के लिए ‘महामहिम’ शब्द का प्रचलन समाप्त करने का उनका निर्णय ऐतिहासिक है।

वहीं वेंकैया ने अपने शोक संदेश में कहा, “श्री मुखर्जी के निधन से बहुत दुख पहुंचा है और उनके निधन से देश ने एक ऐसे वरिष्ठ राजनेता को खाे दिया है, जिन्होंने अपना राजनीतिक जीवन एक सामान्य व्यक्ति के तौर पर शुरू किया था।  वह अपनी कठिन मेहनत, अनुशासन और प्रतिबद्वता से देश के शीर्ष संवैधानिक पद तक पहुंचे थे। उन्होंने अपने लंबे और विशिष्ट सार्वजनिक जीवन में उन्होंने प्रत्येक पद को गौरवान्वित किया और हर पद की गरिमा बनाए रखी। शोक संतप्त परिजनाें के प्रति मेरी संवेदनाएं , ओम शांति।”

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “ भारत रत्न प्रणव मुखर्जी के निधन से पूरा भारत दुखी है। उन्होंने  राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है। वह  उत्कृष्ट विद्वान ,एक राजनीतिज्ञ, राजनीति और समाज के सभी वर्गों में प्रशंसित रहे। दशकों के राजनीतिक जीवन के दौरान श्री  मुखर्जी ने प्रमुख आर्थिक और रणनीतिक मंत्रालयों में लंबे समय तक योगदान दिया। वह एक उत्कृष्ट सांसद थे,जो बेहद मुखर थे और मजाकिया स्वभाव के भी थे।”

सोनिया ने अपने शोक संदेश में कहा, “मुझे श्री प्रणब मुखर्जी के निधन से गहरा दुख हुआ है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं  कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेताओं में से एक श्री प्रणब मुखर्जी को उनकी ईमानदारी और करुणा के लिए हमेशा याद किया जाएगा। मेरी दुआएं उनके परिवार,अनुयायियों और राष्ट्र के साथ हैं।”

वहीं राहुल ने कहा,  “बहुत दुखद, राष्ट्र को हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन की खबर मिली। मैं उन्हें देश के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। शोक संतप्त परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। ”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here