दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः देश में पिछले 24 घंटों के दौरान साढ़े 10 लाख से अधिक सैंपलों की कोरोना की जांच की गई है। यह पहला मौका है, जब एक दिन में देश में साढ़े 10 लाख सैंपलों की कोविड-19 की जांच की गई है। इससे पहले 21 अगस्त को 1023 836 सैंपलों की जांच की गई थी। इस दिन एक दिन में 10 लाख से अधिक सैंपलों का परीक्षण करने वाला विश्व में भारत तीसरा देश बना था।

आईसीएमआर यानी भारतीय चिकित्सा अनुंसधान परिषद  की ओर से 30 अगस्त को जारी आंकड़ों में बताया गया कि 29 अगस्त को वैश्विक महामारी कोविड-19 के लगातार बढ़ते प्रकोप को नियंत्रण करने के लिये परीक्षण का दायरा निरंतर बढ़ाया जा रहा है और 29 अगस्त को रिकाॅर्ड 105527 सैंपलों की जांच की गई। देश में अब तक कुल 41461636 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।

उधर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय की ओर से आज जारी किए गए आंकड़ों में देश में 78,761 नए मामले सामने आए और कुल मरीजों की संख्या 35,42,734 हो गई है।  वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 948 मरीजों की मौत हुई और मृतकों का आंकड़ा  63498 पर पहुंच गया है।  अब तक  27,13,934 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में  कोरोना से स्वस्थ होने की दर 76.61 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.79 प्रतिशत है।फिलहाल  देश में कोरोना के  21.60 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here