इंटरटेनमेंट डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। सीबीआई इस मामले में पहली बार रिया से पूछताछ कर रही है। रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी हैं। डीआरडीओ यानी रक्षा अनुसंधान एवं विकाससंगठन के मुंबई के सांताक्रूज इलाके में स्थित गेस्टहाउस में सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि सीबीआई सभी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है।

उधऱ, ईडी ने इस मामले में रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से 27 अगस्त को लगभग छह घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी अधिकारी उन्हें एक्सिस बैंक की एक ब्रांच में ले जाकर सवाल-जवाब किए थे। इस दौरान उनके लॉकर को भी खंगाला गया।  सीबीआई भी आज उनसे पूछताछ कर सकती है।

वहीं दिल्ली से मुंबई पहुंची एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम आज से इस मामले में ड्रग्स एंगल की जांच करेगी। आपको बता दें कि एनसीबी ने रिया का वॉट्सऐप चैट सामने आने के बाद रिया सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चैट में ड्रग्स लेने और किसी को धोखे से ड्रग्स देने की बातों का जिक्र था।

इस बीच एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान सुशांत की पोस्टमॉर्टम और विसरा को लेकर आज अपनी रिपोर्ट सौंप सकता है। एम्स सुशांत पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट की फोरेंसिक पड़ताल कर रहा है। एम्स में फोरेंसिंक जांच टीम के प्रमुख डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने 27 अगस्त को कहा था कि सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कई खामियां थीं। अब हत्या के एंगल से जांच होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here