दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः बॉलीवुड अभी नेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की 20 सदस्यी टीम करेगी। इस बात की जानकारी एनसीबी के डायरेक्टर जनरल राकेश अस्थाना ने 27 अगस्त को दी।
सुशांत की मौत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आ चुका है, लिहाजा सीबीआई यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो और ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के बाद अब एनसीबी भी जांच शुरू करने जा रहा है। यह टीम मायानगरी यानी बॉलीवुड में ड्रग्स नेटवर्क को खंगालेगी।
अस्थाना ने कहा, “सुशांत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच के लिए टीम बनाई गई है। 20 अफसरों की यह टीम दिल्ली से मुंबई पहुंच चुकी है। इसकी अगुआई एनसीबी के उप-निदेशक केपीएस मल्होत्रा कर रहे हैं।”
एनसीबी ने इस सिलसिले में 26 अगस्त को बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, मैनेजर सैमुअल मिरांडा, जया साहा और एक अन्य शख्स के खिलाफ एनसीबी की धारा 27 सहित एनडीपीएस यानी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांस अधिनियम, 1985 की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था। रिया पर यह केस उनके कुछ वॉट्सऐप चैट्स सामने आने के बाद किया गया है।