बिजनेस डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः आज सीएसटी यानी वस्तु एवं सेवा कर परिषद की बैठ होने वाली है। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली सीएसटी परिषद के 41वीं बैठक इस कर व्यवस्था के लागू होने से राज्यों हो होने वाले राजस्व नुकसान की भरपाई पर प्रमुख रूप से चर्चा होगी।
इस वर्चुअल बैठक में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री और केंद्र तथा राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
इस बैठक में बाजार से कर्ज, उपकर की दर में वृद्धि या क्षतिपूर्ति उपकर के दायरे में आने वाले वस्तुओं की संख्या में वृद्धि सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
The multiple markets across India, with each state charging a different rate of tax, led to huge inefficiencies and costs of compliance. Under GST, compliance has been improving steadily. Taxpayer base has almost doubled to 1.24 crore. (4/6) pic.twitter.com/3CcmaFJyeK
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) August 24, 2020