दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले मेंबृलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस सिलसिले मेंं रिया चक्रवर्ती समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एनसीबी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत रिया, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, जया साहा और एक अन्य के खिलाफ 26 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया। यह मुकदमा एनसीबी डायरेक्टर राकेश अस्थाना के आदेश पर दर्ज किया गया। अब एनसीबी की दिल्ली की यूनिट, मुंबई एनसीबी के साथ मिलकर इस मामले की जांच करेगी।

आपको बता दें कि ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने रिया के मोबाइल से डिलीट हुए कुछ चैट्स एक्सेस किए थे और इन्हें एनसीबी को सौंपा गया था। इन चैट में रिया की ड्रग्स के लिए कई लोगों से बातचीत सामने आई है।

वहीं सीबीआई यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो भी इस मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।  सीबीआई ने आज सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और वॉचमैन से पूछताछ की। इसके अलावा दो पुलिसकर्मियों से भी सवाल-जवाब किए गए।

उधर, महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने कूपर अस्पताल और मुंबई पुलिस को नोटिस भेजा है। मानवाधिकार आयोग ने नोटिस में रिया चक्रवर्ती को मॉर्चुरी में जाने की इजाजत देने पर सवाल उठाए हैं और अस्पताल प्रबंधन और पुलिस से पूछा है कि किन नियमों के तहत रिया को मॉर्चुरी मं जाने की इजाजत दी गई थी?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here