संवाददाताः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी को लेकर 25 अगस्त को मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने इसे जनता से लूट करार दिया। श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा , “ महंगा पेट्रोल और बढ़ते दाम, जनता को लूटे सरकार खुलेआम।”
आपको बता दें देश में आज लगातार छठे दिन पेट्रोल के दाम बढ़े हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 11 पैसे महंगा हो कर 81.73 रुपये पर पहुंच गया है। दिल्ली में पिछले दस दिनों में पेट्रोल 1.30 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया। हालांकि डीजल की कीमतों में काफी दिनों से कोई इजाफा नहीं हुआ है। देश के चारों महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमशः 81.73 रुपये, 83.24 रुपये, 88.39 रुपये और 84.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल के दाम क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर है।