संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः देश में कोविड-19 के परीक्षण के दायरे में लगातार वृद्धि हो रही है। देश में 24 अगस्त को 925383 सैंपलों की कोरोना की जांच की गई। इसके साथ ही देश में अब तक 36827520 सैंपलों की कोविड-19 की जांच हो चुकी है।
आईसीएमआर यानी भारतीय चिकित्सा अनुंसधान परिषद ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आईसीएमआर की ओर से जारी आकंड़ों के अनुसार 24 अगस्त को देशभर में 925383 सैंपलों की कोरोना की जांच की गई, जिसके बाद देश में अब तक जांच की गई सैंपलों की संख्या 36827520 हो गई।
इससे पहले 21 अगस्त को देश में रिकाॅर्ड 1023836 सैंपलों की कोरोना जांच की गई थी। इस दिन भारत एक दिन में 10 लाख से अधिक सैंपलों का परीक्षण करने वाला विश्व में तीसरा देश बना था। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 60975 नये मामले दर्ज किये गये और 848 मरीजों की वायरस ने जान ले ली। देश में कोरोना से अब तक 31,67,325 लोग प्रभावित हुए हैं। देश में इस समय कोविड-19 के 7,04,348 सक्रिये मामले हैं तथा 24,04,585 लोग इस वायरस को मात देने में कामयबाह हुए हैं। वहीं इसके कारण अब तक 58390 लोगों की मौत हुई है। देश में िस समय रिकवरी रेट 75.91 प्रतिशत और मृत्यु दर घटकर 1.84 प्रतिशत पर आ गई है।