विदेश डेस्क

प्रखर प्रहरी

वाशिंगटनः चीन बाइटडांस कंपनी अमेरिका में वित्तीय लेने-देन पर पाबंदी लगाये जाने वाले ट्रम्प प्रशासन के फैसले के खिलाफ कानूनी लड़ाई में उतर आई है। कंपनी ने 24 अगस्त को इस संबंध में ट्रम्प प्रशासन के कार्यकारी आदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।  कंपनी ने 39 पृष्ठों वाले अपनी शिकायत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, वाणिज्य मंत्री विलबुर रोस और वाणिज्य मंत्रालय को  प्रतिवादी बनाया है।

कंपनी ने कहा है कि ट्रम्प प्रशासन ने बिना किसी प्रमाण के उसके खिलाफ कार्रवाई की है।   यह कार्यकारी आदेश आईईईपीए यानी अंतरराष्ट्रीय आपातकाल आर्थिक शक्ति अधिनियम का उल्लंघन है। कंपनी ने ट्रम्प पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह कार्यकारी आदेश अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर नहीं बल्कि राजनीतिक कारणों से जारी किया गया है। यह असंवैधानिक और गैर-कानूनी है।

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने छह अगस्त को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर विवादित मोबाइल ऐप टिकटॉक की निर्मांता कंपनी बाइटडांस के अमेरिका में वित्तीय लेन-देन पर पाबंदी लगाने की घोषणा की थी। यह कार्यकारी आदेश पर इस पर हस्ताक्षर किए जाने के 45 दिनों के बाद से लागू होगा। इस आदेश के मुताबिक अमेरिका में चीन की बाइटडांस कंपनी अथवा इससे जुड़ी अन्य कंपनियों के साथ किसी भी प्रकार के लेन-देन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here