स्पोर्ट डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः वनडे विश्वकप को खत्म हुए एक साल हो गए हैं, लेकिन भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्या रहाणे को इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने का मलाल अभी भी है। रहाणे का कहना है कि वह 2019 विश्वकप से पहले वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और वह टीम शामिल होने की उम्मीद कर रहे थे।

रहाणे ने स्पोटर्स तक से बात करते हुए कहा कि कि यदि उन्हें इंग्लैंड में हुए विश्वकप में टीम में शामिल किया जाता तो वह ओपनिंग या नंबर चार पर खेलने के लिए भी तैयार थे। रहाणे ने कहा कि विश्वकप खेलना सभी  क्रिकेटर का सपना होता है।  यही बात मेरे लिए भी लागू होती है। विश्वकप से पहले मैं वनडे टीम में शामिल था और मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। विश्वकप से पहले मैं ओपनिंग और नंबर चार पर खेल रहा था। मैं किसी भी स्थान पर खेलने के लिए तैयार था।
सीमित ओवर क्रिकेट खेलने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं सीमित ओवर क्रिकेट में खेलने के लिए तैयार हूं। मैं सकारात्मक हूँ और उन चीजों पर ध्यान केंद्रित नहीं करता जिस पर मेरा नियंत्रण ना हो। मुझे उम्मीद है कि मैं  वनडे टीम में वापसी करुंगा।

रहाणे इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के हिस्सा हैं। इसको लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि  एक पेशवर खिलाड़ी होने के नाते आपको खेल के लिए निष्ठावान होना पड़ता है। राजस्थान के लिए मैंने जो रोल अदा किया उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। लेकिन अब मुझे दिल्ली के लिए खेलने का मौका मिला है। मैं इसके लिए उत्सुक हूं। मैं टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में खेलने के लिए उत्साहित हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here