दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः देश में कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 29 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 68,898 नये मामले दर्ज किये गये हैं तथा 983 मरीजों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 21 अगस्त को जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार देश में इस महामारी से अब तक 29,05,824 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 54849 लोगों की मौत हुई है। देश में इस समय कोरोना के 6,92,028 सक्रिय मामले हैं तथा 21,58,947 लोग अब तक इस जानलेवा विषाणु से निजात पा चुके हैं। कोरोना से देश में सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है। वहीं दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में इसके कारण स्थिति काफी खराब है।
महाराष्ट्र में इस समय कोविड-19 के 162806 संक्रिय मामले हैं, जबकि 459124 लोग अब तक इस महामारी को मात दे चुके हैं। वहीं इस राज्य में इस जानलेवा विषाणु के कारण अब तक 21359 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं तमिलनाडु में 53283 सक्रिय मामले हैं, जबकि 301913 इस महामारी से निजात पा चुके हैं। वहीं 6239 लोगों की मृत्यु हुई है। आंध्र प्रदेश में कोरोना के 87177 संक्रिय मामले हैं तथा 235218 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। वहीं इस राज्य में 3001 लोगों की अब तक कोविड-19 के मौत हुई है। कर्नाटक में कोरोना के 82165 सक्रिय मामले हैं, जबकि 170381 लोग अब तक इससे ठीक हो चुके हैं। वहीं 4429 लोगों ने जान गंवाई है।