दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः स्वच्छता के मामले में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर देश में पहले नंबर है। वहीं गुजरात का सूरत दूसरे और महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरे स्थान पर है। इस बात का खुलासा सरकार द्वारा साफ सफाई को लेकर किये गये राष्ट्रीय स्तर के ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2020’ की रिपोर्ट में हुआ है। सरकार ने यह रिपोर्ट आज यहां जारी की।

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणाम घोषित करते हुए बताया कि देश में स्वच्छता के प्रति जागरुकता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और स्वच्छ भारत अभियान का असर पूरे देश में दिखायी दे रहा है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार चौथे वर्ष इंदौर प्रथम स्थान बना रहा। वहीं औद्योगिक शहर सूरत को दूसरा और नवी मुंबई को तीसरा स्थान मिला है। पीएम नरेंद्र माेदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को गंगा नदी के किनारे सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया। वहीं छावनी शहरों में जालंधर छावनी को प्रथम स्थान का गाैरव हासिल हुआ।

उन्होंने ने विजेता शहरों को बधाई को देते हुए कहा कि इससे स्थानीय लोगों के स्वच्छता के प्रति समर्पण का संकेत मिलता है। इस दौरान उन्होंने ने स्थानीय सफाईकर्मियों से बातचीत की। वीडियो के कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here