इंटरटेनमेंट डेस्क

प्रखर प्रहरी

मुंबईः सुरों के सरताज पद्म विभूषण पंडित जसराज का आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे। मुंबई के विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। हालांकि कोरोना काल की वजह से अंतिम संस्कार में ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किसी तरह की अंतिम यात्रा भी नहीं निकाली जाएगी। साथ ही ऐसी भी चर्चाएं हैं कि तिरंगे में लिपटे पंडित जी के पार्थिव शरीर को हेलिकॉप्टर से श्मशान तक लाया जाएगा।

इस समय वर्सोवा स्थित घर में पंडित जी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है। अमेरिका के न्यजर्सी में हृद्यघात की वजह से 17 अगस्त की शाम 5.15 बजे पंडित जी का निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर 19 अगस्त को गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ मुंबई लाया गया। पंडित जी की अंत्येष्टि का सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकॉस्ट होगा। फेसबुक पर आर्ट एंड आर्टिस्ट्स और दुर्गा जसराज, सारंग देव, मधुरा जसराज और पंडित जसराज फैंस के पेज पर दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक लाइव किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here