दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः केंद्र शासित प्रदेश जम्मू से 10 हजार अर्ध सैनिकों की वापसी होगी। केंद्र सरकार ने 19 अगस्त को प्रदेश से तत्काल 10 हजार अर्धसैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है। इन जावानों की तैनाती गत वर्ष पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 और 35 ए को समाप्त किये जाने तथा राज्य को लद्दाख और जम्मू-कश्मीर नाम से दो केंद्र शासित प्रदेश बनाये जाने से पहले की गई थी। गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ यानी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की जम्मू-कश्मीर में तैनाती को लेकर समीक्षा की थी, उसके बाद यह फैसला लिया गया है।

सरकार ने 100 सीएपीएफ कंपनियों को तुरंत अपनी बेस लोकेशन पर वापस जाने का आदेश जारी किया गया है। इन कंपनियों को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद तैनात किया गया था। सरकार के निर्देश के अनुसार सीआरपीएफ की 40 कंपनियां, सीआईएसएफ की 20 कंपनियां, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और सशस्त्र सीमा बल को इसी हफ्ते जम्मू-कश्मीर से बाहर भेजा जाएगा। आपको सीआईएएफ की एक कंपनी में 100 जवान रहते हैं। इससे पहले गृह मंत्रालय ने इसी साल मई महीने में प्रदेश से सीएपीएफ की 10 कंपनियां हटाई थीं।

सरकार के वर्तमान निर्देश के बाद भी प्रदेश में सीआरपीएफ की 60 बटालियन रहेंगी। आपको बता दें कि एक बटालियन में एक हजार जवान रहते हैं। वहीं सीएपीएफ की भी यूनिट्स घाटी में अभी मौजूद रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here