संवाददाता
प्रखर प्रहरी
मुंबई- बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से इस्तीफे की मांग की है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देशमुख को इस्तीफा दे देना चाहिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को भी इस फैसले के बाद इस्तीफा दे देना चाहिए।पुलिस आयुक्त ने मामले में प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की। परमबीर सिंह ने कहा कि वह कोर्ट के आदेश की प्रति मिलने के बाद अध्ययन कर आगे कदम उठायेंगे।
वहीं महाराष्ट्र सरकार की प्रमुख घटक राकांपा यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के पौत्र पार्थ पवार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के फैसले के बाद ट्वीट किया ” सत्यमेव जयते। ” पार्थ पवार महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here