दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने युवाओं से खेती-किसानी से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने आज ट्विटर पर ओडिशा के विधायक मनोहर रंधारी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि युवाओं को खेतों में काम करने से हिचकना नहीं चाहिए। इस तस्वीर में रंधारी धान के खेतों में काम रहे हैं।

वेंकैया ने इस तस्वीर कोप्रेरणास्पद बताया और कहा, ” प्रेरणास्पद! ओडिशा के एमएलए मनोहर रंधारी साल में दो महीने खेतों में मेहनत करते हैं…उनका कहना है कि युवाओं को खेतों में काम करने में शर्माना या हिचकना नहीं चाहिये। “

इससे पहले नायडू ने देश के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों – आईआईटी से कृषि क्षेत्र में अनुसंधान करने का आह्वान करते हुए सोमवार को कहा था कि सस्ती और उपयोगी प्रौद्योगिकी के माध्यम से ग्रामीण विकास का स्थायी समाधान निकाला जाना चाहिए। हमारी 50 प्रतिशत से अधिक आबादी आज भी कृषि पर निर्भर है। आईआईटी के लिए आवश्यक है कि वे सस्ती और उपयोगी प्रौद्योगिकी के माध्यम से ग्रामीण विकास के स्थायी समाधान निकालने के लिए अनुसंधान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here