दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः गावा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक मेघालय के राज्यपाल बनाए गए हैं। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मलिक का तबादला गोवा से मेघालय कर दिया है। अब उनकी जगह गोवा के राज्यपाल का कार्यभार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी संभालेंगे। उन्हें गोवा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राष्ट्रपति भवन से आज एक विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मलिक को गोवा से हटाकर मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया है। इसके परिणामस्वरूप गोवा के राज्यपाल की खाली सीट का अतिरिक्त प्रभार कोश्यारी को सौंपा गया है। ये दोनों नियुक्तियां उनके कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होंगी