संवाददाताः
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक तथा व्हाट्सअप्प को लेकर 16 अगस्त को कांग्रेस और बीजेपी बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ने बीजेपी और आरएसएस पर फेसबुक और वॉट्सअप्प को नियंत्रित करने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट कहा कि दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए फेक न्यूज और नफरत फैलाई। आखिरकार अमेरिकी मीडिया फेसबुक के बारे में सच्चाई के साथ सामने आया है।
वहीं केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल की इस आरोप पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले डाटा को हथियार बनाने के लिए कैम्ब्रिज एनालिटिका और फेसबुक से मिलीभगत के मामले में कांग्रेस रंगेहाथ पकड़ी गई थी और वह बीजेपी पर ऐसा ही करने का झूठा आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि हार चुके लोग जो अपनी पार्टी के लोगों को प्रभावित नहीं कर सकते, वह अक्सर कहते रहते हैं कि पूरी दुनिया बीजेपी और आरएसएस के कंट्रोल में है।