दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः देश में पिछले 24 घंटे के दौरान प्राण घात कोरोना वायर से 944 की मृत्यु हुई है। इसके साथ ही देश में इस महामारी से होने वाली मौतों की दर घटकर 1.93 प्रतिशत पर आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 16 अगस्त को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश इस जानलेवा विषाणु के कारण अब तक 49,980 लोगों ने जान गंवाई है।

मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना की जांच तीव्र गति से हो रही है और संक्रमितों की तत्काल पहचान कर लेने के कारण मृत्यु दर कम हो रही है। कोविड-19 संक्रमितों की समय रहते पहचान हो जाने से उन्हें तत्काल होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया जाता है। गंभीर रूप से बीमार मरीजों का उपचार प्रभावी तरीके से हो रहा है जिसके कारण जो मृत्यु दर 18 जून को 3.33 प्रतिशत थी अब वह 1.93 प्रतिशत पर आ गई है।

मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका में मात्र 23 दिन में 50,000 से अधिक कोरोना संक्रमितों में मौत हुई थी। ब्राजील में 95 दिन में 50,000 से अधिक मौत के मामले हो गये। इसी तरह मेक्सिको में 141 दिन लगे जबकि भारत में 156 दिन के बाद मृतकों की संख्या 50,000 के पास पहुंची है। सरकार का कहना है कि इसमें कोरोना प्रबंधन में अस्पतालों में बेहतर चिकित्सकीय प्रबंधन, होम आइसोलेशन में मरीजों की प्रभावी निगरानी, बेहतर ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम और मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में जुटी एंबुलेंस सेवाओं के अलावा दिन रात अथक परिश्रम कर रही आशा कार्यकर्ताओं का बहुत योगदान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here