दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारसी नववर्ष के मौके पर पारसी समुदाय को शुभकामनाएं दी है और देश की समृद्धि में योगदान के लिये अभिनंदन किया है।
वेंकैया ने आज ट्वीट कर कहा कि पारसी समुदाय देश की सांस्कृतिक विरासत का एक अभिन्न अंग है। इस समुदाय का देश की समृद्धि में योगदान अभिनंदनीय है। उन्होंने कहा, “पारसी नव वर्ष नवरोज़ के अवसर पर पारसी बहनों-भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं! ये वर्ष आपके और आपके स्वजनों के लिए खुशियां, स्वास्थ्य और समृद्धि लाये।” उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये नवरोज़ घर पर ही रह कर मनाएं। सावधान रहें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।
वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पारसी नववर्ष की शुभकामनाएं। भारत की समृद्धि में पारसी सामुदाय का असाधारण योगदान है जिसकी विभिन्न क्षेत्रों पर अमिट छाप है। नया वर्ष सभी के जीवन में शांति और खुशहाली लाए। नवरोज़ मुबारक!”