दिल्ली डेस्क
प्रखऱ प्रहरी
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन शुरु करने की घोषण की और कहा कि यह भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र में नई क्रांति लेकर आयेगा। । उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में आज से एक बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है, नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन। अब आपका हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी एक हेल्थ आईडी में समाहित होंगी।

पीएम ने कहा कि जब कोरोना शुरू हुआ था, तब हमारे देश में कोरोना टेस्टिंग के लिए सिर्फ एक लैब थी। आज देश में 1,400 से ज्यादा लैब हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस असाधारण समय में, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ, अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्सें, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी समेत अनेक लोग चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here