दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः इस साल देशभर के 926 पुलिसकर्मी पुलिस पदकों से नवाजे जाएंगे। इसकी घोषणा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से की गई। इनमें से 215 को वीरता के लिए पुलिस पदक, 80 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और 631 को उल्लेखनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।
इस वर्ष सबसे अधिक 81 वीरता पदक जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिले हैं। वहीं सीारपीएफ यानी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को 55 और उत्तर प्रदेश पुलिस को 23, दिल्ली पुलिस को 16 और महाराष्ट्र पुलिस को 14 पदक मिले हैं। इसके अलावा झारखंड पुलिस को 12 , असम को पांच, छत्तीसगढ और अरूणाचल को तीन -तीन, तेलंगाना को दो और बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल को एक वीरता पदक मिला है।
वहीं विशिष्ट्र सेवा के लिए राष्ट्रपति का पदक पाने वालों में आईबी यानी गुप्तचर ब्यूरो के आठ , सीबीआई यानी केन्द्रीय जांच ब्यूरो और उत्तर प्रदेश पुलिस के छह-छह , बीएसएफ और महाराष्ट्र पुलिस के पांच-पांच, सीआरपीएफ और मध्य प्रदेश पुलिस के चार-चार तथा आईटीबीपी यानी भारत तिब्बत पुलिस बल और दिल्ली पुलिस के तीन- तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं। उल्लेखनीय सेवा के लिए पुलिस पदक पाने वालों में उत्तर प्रदेश पुलिस के 73, सीआरपीएफ के 59, बीएसएफ के 46 ,आईबी के 28 , तमिलनाडु पुलिस के 21 , पश्चिम बंगाल के 20 , कर्नाटक के 18 और दिल्ली पुलिस के 16 पुलिसकर्मी शामिल हैं।
वहीं वीरता पद के के लिए दिये गये 215 में से 123 पदक जम्मू कश्मीर में वीरता के कार्यों के लिए दिये गये हैं। इसके अलावा 29 पुलिसकर्मियों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में और आठ को पूर्वोत्तर क्षेत्र में वीरता के लिए पदक दिये गये हैं।