विदेश डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः प्राण घातक कोरोना वायरस से दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 2.08 करोड़ से अधिक हो गई है। वहीं 7.55 लाख लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इस जानलेवा विषाणु से विश्व में सबसे अधिक अमेरिका प्रभावित हुआ है। इसके बाद ब्राजील दूसरे, भारत तीसरे, रूस चौथे तथा दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, मेक्सिको तीसरे, भारत चौथे तथा ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से अमेरिका में अब तक 52.49 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 167106 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 32.25 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 105463 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना से अब तक 24,61,191 लोग संक्रमित हुए है। वहीं 48040 लोगों की मौत हुई है।
रूस कोविड-19 संक्रमित मामलों में चौथे नंबर पर है। यहां इससे अब तक 9.06 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 15353 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से अब तक 5.73 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 11270 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मेक्सिको में कोरोना से अब तक 5.06 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 55293 हो गई हैं। पेरू में भी कोरोना संक्रमण से हालात खराब है। यहां संक्रमितों की संख्या 4.98 लाख हो गई तथा 21713 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले कोलम्बिया ने चिली को पीछे छोड़कर अब आठवें नंबर पर काबिज है। यहां इससे अब तक 4.34 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 14145 है। वहीं चिली में यहां अब तक 3.80 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,299 लोगों की मृत्यु हुई है।
ईरान संक्रमण के मामले में दसवें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 3.36 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 19162 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.37 लाख है जबकि 28605 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 3.16 लाख हो गई है और 46,791 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। इसके अलावा सऊदी अरब तथा पाकिस्तान सहित दुनिया के ज्यादातर देशों में यह महामारी काफी तेजी फैल रही है।