संवाददाता

प्रखर प्रहरी

मुंबईः राकांपा यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार बॉलीवुड अभिनता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने की अपने पोते पार्थ पवार की मांग से असहमत हैं। उन्होंने कहा है कि पार्थ अभी अपरिपक्व है और वह उसकी मांग को तनिक भी महत्व नहीं देते हैं।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र पार्थ पवार ने सुशांत की मौत मामले सीबीआई से जांच कराने को मांग को लेकर कुछ पूर्व राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात की थी और उन्हें एक पत्र सौंपा था। इसको लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में पवार ने आज कहा कि पार्थ अभी अपरिपक्व है और वह उसे तनिक भी महत्व नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस पर उनको पूरा भरोसा है। यदि इसके बावजूद भी कोई चाहता है कि इस मामले की सीबीआई से कराई जाए तो वह इसका विरोध नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here