M venkaiah Naidu
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने युवाओं से सकारात्मक परिवर्तन का वाहक बनने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि युवाओं को बुराइयों से मुक्ति दिलाकर समाज को नवजीवन देना चाहिए।

उपराष्ट्रपति नायडू ने 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस  के मौके पर एक संदेश जारी कर कहा कि एक शांतिपूर्ण,  न्याय प्रिय और समानता पर आधारित समाज के निर्माण में युवाओं की व्यापक भूमिका होगी। उन्होंने कहा, “आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विश्व मानवता के भावी नागरिकों से अपेक्षा करता हूं कि वे एक विश्व में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनें। ” उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि आज देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए आगे आएं …नया भारत आपके लिए इनोवेशन और उद्यमिता के नए द्वार खोल रहा है, नए अवसर आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।

वेंकैया ने कहा कि  देश के युवा अशिक्षा, जात-पांत, रूढ़िवाद, लैंगिक भेदभाव, भ्रष्टाचार जैसी सामाजिक कुवृत्तियों से मुक्त करा कर समाज को नवजीवन दें। आपके सामने हमारे अमर क्रान्तिकारियों के अनुकरणीय आदर्श हैं । उनके सपनों का भारत बनाना, उनकी स्मृति के प्रति आपका दायित्व है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here