दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन में इस संक्रमण के नये मामलों की संख्या एक बार फिर 60 हजार के पार पहुंच गई। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 60,963 के नये मामले दर्ज किये गये तथा 834 मरीजों की मौत मौत हुई। एक दिन पूर्व 11 अगस्त यानी मंगलवार को देश में इस महामारी के 53601 नये मामले दर्ज किये गये थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 12 अगस्त को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसाद देशभर में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 23,29,639 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 46091 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस समय कोविड-19 के 643948 सक्रिय मामले हैं। वहीं 1639600 लोग अब तक इस महामारी से से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।