दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना को रोकने के लिए पहले 72 घंटे को महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने 11 अगस्त को महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, पंजाब, तमिलनाडु और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों से बात की। इस दौरान उन्होंने इन राज्यों में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की। मुख्यमंत्रियों से बातचीत के दौरान मोदी ने कहा कि विशेषज्ञ कह रहे हैं कि यदि शुरुआती 72 घंटे में ही संक्रमण की पहचान कर लेते हैं, तो यह धीमा हो सकता है। 72 घंटे में संक्रमित व्यक्ति के आस-पास वालों की भी टेस्टिंग हो जानी चाहिए। हाथ धोने, मास्क की बात हो, कहीं पर नहीं थूकने को लेकर लेकर जनता के बीच एक नया मंत्र पहुंचाना पड़ेगा। इसके जरिए हम इस संक्रमण के ज्यादा मामलों वाले इन 10 राज्यों की स्थिति को पलट सकते हैं।
पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातेंः-
- पीएम मोदी ने बताया कि ‘देश में टेस्टिंग की संख्या बढ़कर हर दिन सात लाख तक पहुंच चुकी है और यह लगातार बढ़ भी रही है। इससे संक्रमण को पहचानने और रोकने में जो मदद मिल रही है। हमारे यहां औसत मृत्यु दर पहले भी दुनिया के मुकाबले काफी कम थी और यह लगातार और कम हो रही है।’
- उन्होंने कहा कि आज 80 प्रतिशत एक्टिव मामले महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, पंजाब, तमिलनाडु और कर्नाटक में हैं। इसलिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इन सभी राज्यों की भूमिका बहुत बड़ी है। देश में आज सक्रिये मामले छह लाख से ज्यादा हो चुके हैं। इनमें से ज्यादातर मामले हमारे इन दस राज्यों में ही हैं।’
- उन्होंने कहा कि अब तक का हमारा अनुभव है कि कोरोना के खिलाफ कंटेनमेंट, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सबसे प्रभावी हथियार है। अब जनता भी यह बात समझ रही है।
- मोदी ने कहा कि जिन राज्यों में टेस्टिंग रेट कम है और जहां पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है। वहां टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है। विशेष तौर बिहार, गुजरात, यूपी, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना।’
- उन्होंने कहा कि ‘यदि हम मिलकर अपने इन दस राज्यों में कोरोना को हरा देते हैं, तो देश भी जीत जाएगा।
- उन्होंने कहा कि ‘हमने मृत्यु दर को एक फीसदी से भी नीचे लाने का जो लक्ष्य रखा है। हम थोड़ा प्रयास करें तो इसे हासिल कर सकते हैं।
- पीएम ने कहा कि ‘जिन 10 राज्यों में जहां 80 प्रतिशत केस, 82 फीसदी डेथ रेट है, वे सभी मिलकर भारत को विजयी बना सकते हैं।