File Picture

संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था में सुधार लाने शहरों में मनरेगा जैसी योजना तथा गरीबों के लिए देश में न्याय को लागू करने को जरूरी बताया है। उन्होंने कहा है कि इससे कोरोना के कारण बेरोजगारी का दंश झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी।

राहुल ने 11 अगस्त को ट्वीट कर कहा कि शहरों में बेरोजगारी की मार झेल रहे लोगों के लिए मनरेगा जैसी योजना और देशभर में गरीब वर्ग के लिए ‘न्याय’ व्यवस्था को भी लागू किया जाना चाहिए ताकि बेरोजगारों को पर्याप्त मदद मिल सके। उन्होंने कहा, “शहर में बेरोज़गारी की मार से पीड़ितों के लिए मनरेगा जैसी योजना और देशभर के ग़रीब वर्ग के लिए न्याय लागू करना आवश्यक हैं। ये अर्थव्यवस्था के लिए भी बहुत फ़ायदेमंद होगा। क्या सूट-बूट-लूट की सरकार ग़रीबों का दर्द समझ पाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here