दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में प्राण घातक कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों का आंकड़ा 22 लाख के पार कर गया है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 62117 नये मामले दर्ज किये गये। यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में इस संक्रमण के 60 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं। वही देश में इस जानलेवा विषाणु से मरने वाले लोगों की संख्या 44 हजार पार कर गया है। देश में एक दिन में 1013 मरीजों की इसके कारण मौत हुई हुई है। देश में कोरोना के कारण अब तक 44,466 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोविड19इंडिया.ओआरजी द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 2214 137 प्रभावित हो चुके हैं। थोड़ी सी राहत की बात है कि मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा भी 15 लाख के पार हो गया। देश में अब तक 1534 278 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में रिकॉर्ड 54 474 लोग कोविड-19 के संक्रमण से ठीक हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here