भारत में प्राण घातक कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान इस,में इस संक्रमण के रिकॉर्ड 64,399 नये मामले दर्ज किये गये हैं। अब देश में इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या साढ़े 21 से अधिक हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से नौ अगस्त को जारी किेये गये आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 से अब तक 21,53,011 लोग प्रभावित हुए हैं। देश में तीन दिन से लगातार संक्रमण के 61 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को 62,538 और शनिवार को 61,537 नये मामले दर्ज किये गये थे। थोड़ी सी राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 53,879 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में इस जानलेवा विषाणु से निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 14,80,885 के पार पहुंच गया है।
वहीं देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 861 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है और मृतकों की संख्या 43,379 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड रिकवरी रेट 68.78 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है।