बिजनेस डेस्क
प्रखर प्रहरी
मुंबईः घरेलू शेयर बाजार में आज आरबीआई की मौद्रिक नीति का असर देखने को मिला। नीतिगत दरों को तथावत रखने के आरबीआई के फैसले से उत्साहित निवेशकों ने आज लिवाली की, जिसके कारण घरेलू शेयर बाजार लगभग एक प्रतिशत चढ़कर एक सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

बीएसई यानी बम्बे स्टॉक एक्सजेंच का सेंसेक्स 362.12 अंक यानी 0.96 प्रतिशत की छलांग लगाकर 38,025.45 अंक पर बंद हुआ। यह 29 जुलाई के बाद पहली बार 38 हजार के पार पहुंचा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 98.50 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,200.15 अंक पर बंद हुआ। निवेशकों ने आज मझौली और छोटी कंपनियों में भी खरीदारी की। बीएसई का स्मॉलकैप 0.99 प्रतिशत चढ़कर 13,562.23 अंक पर और मिडकैप 0.77 प्रतिशत की बढ़त में 14,016.85 अंक पर पहुंच गया।

आपको बता दें कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन बैंकिंग तंत्र, आवास निर्माण क्षेत्र, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, डिजिटल भुगतान आदि की दिशा में कई उपायों की घोषणा की। आरबीआई द्वारा बयान जारी करने से पहले ही शेयर बाजार बाजार में लिवाली का जोर था और बयान के बाद तेजी और बढ़ गई। एक समय सेंसेक्स करीब डेढ़ फीसदी चढ़ गया था।

बात विदेशी शेयर बाजारों की करें तो इसमें आज मिलाजुला रुख रहा। एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 0.69 फीसदी और जापान का निक्की 0.43 प्रतिशत की लुढ़क गया। वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.33 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.26 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.04 प्रतिशत चढ़ा जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 1.26 प्रतिशत लुढ़क गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here