संवाददाता
प्रखर प्रहरी
अहमदाबादः गुजरात में अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके में स्थित कोविड अस्पताल में आज तड़के आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों में पांच पुरुष और तीन महिलाएं हैं। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि श्रेय हॉस्पिटल को सील कर दिया है। साथ ही इस अस्पताल में भर्ती 41 मरीजों को सरदार वल्लभ भाई पटेल (एसवीपी) अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं पुलिस ने बताया कि ‘श्रेय अस्पताल में आग आज तड़के 3:30 बजे आईसीयू यानी गहन चिकित्सा कक्ष से शुरू हुई और दूसरे वार्ड में फैल गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। श्रेयस अस्पताल में कोविड के मरीजों के लिए 50 बेड हैं। हादसे के समय अस्पताल में 40 से 45 मरीज भर्ती थे।
मृतकों की पहचान वारिस मंसूरी (42), नवनीत शाह (18), लीलाबेन शाह (72), नरेंद्र शाह (51), अरविंद भावसार (72), ज्योंति सिंघी (55), मनुभाई रामी (82) और भाविन शाह (51) के तौर पर हुई है।