संवाददाता

प्रखर प्रहरी

पटनाः बिहार सरकार ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सुशांत के परिवार की सहमति के बाद ही यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि परिवार यदि मांग करेगा तो हम उस पर काम करेंगे। आज सुशांत के पिता ने हमसे इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की। हम आज ही सिफारिश भेज देंगे। इस सिलसिले में प्रक्रिया शुरू हो गई है।

आपको बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह ने आज सुबह नीतीश से बात की थी और उनसे इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश करने की अपील की थी।

उधर, बिहार और मुंबई पुलिस के बीच इस मामले को लेकर तनातनी बढ़ गई है। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार को कहा था कि हमारे आईपीएस अफसर विनय कुमार तिवारी को जबरन क्वारंटाीन किया गया है। यदि महाराष्ट्र सरकार अपनी पुलिस पर फख्र करती है, तो हमें बताएं कि सुशांत की मौत के 50 दिनों बाद भी उन्होंने क्या किया। मुंबई के अफसर हमारे साथ बातचीत नहीं कर रहे हैं। यह इशारा करता है कि कुछ तो गलत है।

पांडेय ने कहा कि विनय तिवारी के साथ अपराधी जैसा बर्ताव हुआ। उन्हें नजरबंद किया गया है। हमारे चार अफसर मुंबई पुलिस के डर की वजह से छिप गए हैं। उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती यदि निर्दोष हैं तो वह सामने आकर जांच में सहयोग क्यों नहीं करती। वे सिर्फ मुंबई पुलिस का सहयोग क्यों कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन का नाम सुनते ही मुंबई पुलिस भड़क क्यों जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here