दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः डीसीजीआई यानी भारतीय औषधि महानियंत्रक ने ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित की जाने वाली कोविड-19 के टीके ‘कोविशील्ड’ के लिए भारत में दूसरे और तीसरे चरण के मानव परीक्षण की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि डीसीजीआई ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी तथा दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन के भारत में दूसरे तथा तीसरे चरण के मानव परीक्षण के लिए  सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। पुणे स्थित इस संस्थान ने एस्ट्राजेनेका के साथ कोविशील्ड के उत्पादन का समझौता किया है, जिसके अनुसार सेरम इंस्टीट्यूट भारत तथा अन्य निम्न एवं मध्यम आयवर्ग वाले देशों में कोविशील्ड की आपूर्ति करेगा। इंस्टीट्यूट इसी माह देशभर में तीसरे चरण का मानव परीक्षण शुरु करेगा।

फिलहाल इस टीके का ब्रिटेन में दूसरे और तीसरे चरण का परीक्षण है। वहीं ब्राजील में इसका तीसरे चरण तथा दक्षिण अफ्रीका में पहले तथा दूसरे चरण का मानव परीक्षण चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here