दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 5,25,689 सैंपलों की करोनी की जांच जांच की गई है।
आईसीएमआर यानी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने एक अगस्त को यह जानकारी दी है। आईसीएमआर द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार 31 जुलाई को देशभर में अब तक 1,93,58,659 सैंपलों की कोविड-19 की जांच हो चुकी है।
देश में इस समय कोरोना परीक्षण लैब की संख्या 1,339 हो ग है। वहीं इस प्राण घातक विषाणु से अब तक 16,95,988 लोग प्रभावित हुए हैं। इस समय देश में कोविड-19 के 5,65,103 सक्रिय मामले हैं।