दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अनलॉक-3 के दौरान दी जाने वालू छूटों को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। बैजल ने जहां 31 जुलाई को अनलॉक-3 के दौरान प्रयोग के तौर पर होटलों और साप्ताहिक बाजारों को खोलने के केजरीवाल के फैसले को रद्द कर दिया।

इसके बाद आम आदमी पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने उपराज्यपाल के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे दिल्ली सरकार के कामों में दखल न दें। उन्होंने कहा कि केंद्र को दिल्ली सरकार को दुख पहुंचा कर सुख का अनुभव होता है। चुनी हुई सरकार के कामकाज में केंद्र दखल देना बंद करे।”

आपको बता दें कि केजरीवाल ने 30 जुलाई को एक अगस्त से शुरू हो रहे अनलॉक-3 में रात के कर्फ्यू को खत्म करने का ऐलान किया था। साथ ही होटलों और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की भी इजाजत दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here