संवाददाता
प्रखर प्रहरी
पटनाः बॉलीवुड सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार का पक्ष रखेंगे। यह जानकारी जेडीयू यानी जनता दल यूनाइटेड प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद दी है।
उन्होंने 31 जुलाई को यहां बताया कि रिया चक्रवर्ती की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पटना में दर्ज मुकदमे को मुंबई ट्रांसफर किये जाने की मांग को लेकर दायर की गई है। वहीं इसी मामले में अपना पक्ष रखने के लिए बिहार सरकार ने 30 जुलाई को कैविएट दाखिल कर दिया है और कोर्ट ने इस मामले में कोई भी फैसला देने से पहले उनका पक्ष सुनने की अपील की है।
प्रसाद ने कहा कि आज देश की करोड़ों जनता चाहती है कि सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों को न्याय मिले। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस की भूमिका है इस मामले में सवालों के घेरे में है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इस सिलसिले में पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी दर्ज की गई है और अनुसंधान के लिए बिहार पुलिस के अधिकारियों का एक दल मुंबई में है।
उन्होंने कहा कि छोटे शहरों से निकलकर मुंबई की मायानगरी में अपनी लगन और मेहनत से जगह बनाने की कोशिश करने वाले अभिनेताओं को कितना अपमान और तिरस्कार झेलना पड़ता हैस इसका जीता-जागता उदाहरण सुशांत सिंह राजपूत की मौत है। उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत ने निश्चित तौर पर मुंबई के फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई ऐसे यक्ष प्रश्न खड़े किये हैं, जिनका जवाब देश को अवश्य चाहिए। आपको बता दें कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सुशांत सिंह की आत्महत्या को लेकर उनके खिलाफ पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है।