दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में संक्रमितों की संख्या 16 लाख से अधिक हुई है। वहीं इस प्राण घातक विषाणु के कारण होने वाली मौत के मामले में भारत ने यूरोपीय देश इटली को पीछे छोड़ दिया है। भारत इस महामारी से होने वाली मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन और मेक्सिको के बाद पांचवें नंबर पर पहुंच गया है।

अमेरिका में कोरोना से अब तक 152062 मरीजों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 91263, ब्रिटेन में 46048, मेक्सिको में 46000 तथा भारत में 35747 मरीजों की मौत हुई है।देश में विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के रिकॉर्ड 55,079 नये मामले दर्ज किये गये हैं तथा 779 मरीजों की मौत हुई है। वहीं भारत कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरने बंबर पर है। अमेरिका में इस महामारी से अब तक 4494966 लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं ब्राजील में 2510102 तथा भारत में 638871 लोग इसकी चपेट में आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की 31 जुलाई को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार इस प्राण घातक विषाणु से देश में अब तक 16,38,871 लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं इसके कारण 35747 मरीजों की मौत हुई है। इस समय देश में कोरोना के 5,45,318 सक्रिय मामले हैं। वहीं 10,57,806 लोग अब तक इस महामारी से ठीक हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here