दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने 30 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की। सुशांत के पिता ने कैविएट अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती द्वारा एससी दायर की गइ याचिका के परिप्रेक्ष्य में दाखिल की है। सिंह ने कोर्ट से अपील की है कि रिया चक्रवर्ती की याचिका पर एकतरफा निर्णय देने से पहले कोर्ट उनका भी पक्ष एक बार जरूर सुने।

आपको बता दें कि रिया ने वकील सतीश माने शिंदे के जरिये सुप्रीम कोर्ट में 29 जुलाई को याचिका दायर करके पटना में दायर किये गये मुकदमे को मुंबई स्थानांतरित किये जाने का अनुरोध किया है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया का कहना है कि अभिनेता की आत्महत्या से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही है। इसके बावजूद उसके खिलाफ सुशांत के परिजनों की ओर से बिहार में एक मुकदमा दर्ज करा दिया गया है जिसमें उस पर सुशांत सिंह राजपूत से करोड़ों रुपये ऐंठने तथा आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है।

रिया कहा है कि कोर्ट ने अपने कुछ पुराने फैसलों के जरिये यह व्यवस्था दी हुई है कि एक ही मामले में कई राज्यों में दर्ज प्राथमिकी को सबसे पहले जांच शुरू करने वाले राज्य में स्थानांतरित किया जाना चाहिए। लिहाजा उनके खिलाफ दर्ज मामले को मुंबई भेजने का निर्देश दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here