दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या अब 15.31 से अधिक हो गई है। लाख 33 हजार 936 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 48.5 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गए। इस महामारी से देश में अब तक 43193 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 988030 लोग अब तक इस महामारी से निजात पा चुके हैं। देश में इस समय कोरोना के 509447 सक्रिय मामले हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, गोवा, जम्मू-कश्मीर,महाराष्ट्र, मिजोरम,पंजाब और पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामलों में कमी आई है। महाराष्ट्र में जहां सक्रिय मामलों में 2898 की कमी आयी है, वहीं दिल्ली में 107, पंजाब में 97 गोवा में 17, पश्चिम बंगाल में नौ, जम्मू-कश्मीर में छह और मिजोरम में पांच की कमी दर्ज की गई है। देश के अन्य बाकी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है।