दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
अंबालाः भारत को आज पांच राफेल लड़ाकू विमान मिल जाएंगे। लगभग 7000 किलोमीट का सफर तय कर पांचों राफेल विमान आज अंबाला स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर लैंड करेंगे। अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में भी लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए इसके आस-पास के चार गांवों में धारा 144 लगा दी गई है। फोटोग्राफी और विडियोग्राफी पर भी पाबंदी है।

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया आज अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर पांच राफेल लड़ाकू विमानों की अगवानी करेंगे। इस मौके पर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ भी मौजूद रहेंगे। उन्‍होंने 28 जुलाई को अंबाला एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया और 17 गोल्डन एरो स्क्वॉड्रन का दोबारा गठन किया गया। एयर चीफ मार्शल ने राफेल को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। राफेल विमानों को उड़ाने के लिए भारतीय वायुसेना के पायलटों को खास ट्रेनिंग दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here