दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस के कारण स्थित चिंताजनकर होती जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों मे पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमम के 47704 नये मामले दर्ज किये गये, जो इस अवधिक के दौरान इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या से 11,874 अधिक है। वहीं इस दौरान इस महामारी से 654 मरीजों की मौत हुई है। देश में इस महामारी से अब तक 1483157 लोग प्रभावित हुए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज अपनी वेबसाइट पर संक्रमण के नये मामलों का आंकड़ा नहीं दिया है। साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या को भी नहीं दर्शाया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर आज सिर्फ कोविड-19 के सक्रिय मामले, संक्रमणमुक्त हुए लोग और मृतकों का आंकड़ा दिया गया है। मंत्रालय की ओर से 28 जुलाई को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 35,175 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 9,52,743 हो गयी है। इस अवधि में सक्रिय मामले 4,96,988 हो गये हैं तथा मृतकों की संख्या 33,425 हो गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here