विदेश डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः प्राण घातक कोरोना वायरस का कह थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनियाभर में इससे अब तक 1.57 करोड़ लोग लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 6.38 लाख लोगों ने जान गंवाई है। इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है। वहीं भारत मृतकों की संख्या के मामले में छठे स्थान पर है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,672,841 हो गईहै जबकि इस महामारी से अब तक 638,352 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से अब तक 41,09,603 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1,45,376 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 22,87,475 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 85,238 लोगों ने जान गंवाई है। भारत में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 13,36,861 हो गईहै। वहीं 31,358 लोगों की इस महामारी के कारण जान गंवाई है।

रूस में कोविड-19 से अब तक 7,99,499 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 13,026 लोगों की मौत हुई दक्षिण अफ्रीका में इस महामारी से अब तक 421,986 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 6343 लोगों की मौत हो चुकी है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक 3,78,285 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 42,645 लोगों की मौत हुई है। पेरू में भी कोरोना से हालात लागातार खराब होते जा रहे है। यहां संक्रमितों की संख्या 3,75,961 हो गई है तथा 17,843 लोगों की मौत हो चुकी है। चिली में कोविड-19 से अब तक 3,41,304 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 8,914 है। वहीं ब्रिटेन में इस जानलेवा विषाणु से से 2,99,500 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 45,762 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 2,86,523 हो गई है और 15,289 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,72,421 है जबकि 28,432 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 2,70,400 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5763 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 2,62,772 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2,672 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में अब तक 2,45,590 लोग इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आए हैं तथा 35,097 लोगों की मौत हुई है।

कोलंबिया में 2,26,373 लोग कोरोना संक्रमित है और 7688 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,24,252 हो गई है और 5,580 लोगों की मौत हो चुकी है। बांग्लादेश में 2,18,658 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 2,836 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,17,797 हैं और 30,195 लाेगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा जर्मनी सहित दुनिया के ज्यादातर देशों में यह महामारी काफी तेजी से फैल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here